#Amritsar #UniqueMarriage #Punjab<br />अमृतसर के मोहकमपुरा इलाके में एक श्मशान घाट में बरात आई। श्मशान घाट में ही विवाह की रस्में पूरी की गईं और लड़की पूजा की डोली की विदाई भी वहीं से की गई। यह पहली घटना है कि किसी श्मशान से डोली उठी हो। नव दंपती ने अपने नए जीवन की शुरुआत मोहकमपुरा के बिल्ला वाला चौक स्थित शमशनघाट से की है।